दूतावास स्थानांतरित करने के मुद्दे पर 10 देशों के संपर्क में है इजरायल

यरुशलम। तेल अवीव से यरुशलम दूतावास स्थानांतरित करने की संभावना के चलते इजरायल कम से कम 10 देशों के संपर्क में है। अमेरिका ने हाल ही में यरुशलम को इजरायल की राजधानी घोषित किया था। उप विदेश मंत्री तजीपी होतोवेली ने सरकारी रेडियो को बताया कि दूतावास को स्थानांतरित करने के मुद्दे पर कम से कम 10 देशों से संपर्क किया गया है, इनमें से कुछ यूरोप में हैं।ग्वाटमाला द्वारा अपना दूतावास यरुशलम स्थानांतरित करने की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद उन्होंने यह बयान दिया है। ग्वाटमाला की इस घोषणा को फिलीस्तीनी अधिकारियों ने शर्मनाक करार दिया था। होतोवेली ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप का बयान इस तरह के कदमों को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, अभी तक हमने इसकी सिर्फ शुरुआत देखी है। होतोवेली ने हालांकि उन देशों के नाम नहीं बताए, लेकिन सरकारी रेडियो ने इजरायल के राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा कि होंडुरास, फिलीपींस, रोमानिया और दक्षिण सूडान उन देशों में शामिल हैं जो अपना दूतावास यरुशलम स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के दो तिहाई सदस्यों ने बीते गुरुवार को ट्रंप के इस कदम के खिलाफ मतदान करते हुए, इस बात की तसदीक की थी कि यरुशलम का मुद्दा बातचीत से हल किया जाना चाहिए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts