उत्तर कोरिया सैटेलाइट लांच करने की कर रहा तैयारी: रिपोर्ट

दक्षिण कोरिया के सरकारी सूत्रों के अनुसार, विभिन्न माध्यमों से पता चला है कि उत्तर कोरिया ने एक नया सैटेलाइट तैयार किया है जिसका नाम वांगमियोंगसोंग-5 रखा गया है। 
सिओल। उत्तर कोरिया सैटेलाइट लांच करने की तैयारी कर रहा है। सिओल न्यूजपेपर में छपे एक लेख से ये जानकारी सामने आई है। लेख के अनुसार, हथियारों के परीक्षण के लिए उत्तर कोरिया का यह एक नया अंतरिक्ष कार्यक्रम है। हालांकि प्योंगयांग पर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से किसी भी प्रकार के सैटेलाइट लांच सहित परमाणु और मिसाइल परीक्षणों पर प्रतिबंध लगाया गया है। दक्षिण कोरिया के सरकारी सूत्रों के अनुसार, विभिन्न माध्यमों से पता चला है कि उत्तर कोरिया ने एक नया सैटेलाइट तैयार किया है जिसका नाम वांगमियोंगसोंग-5 रखा गया है।  उनकी योजना कैमरे और दूरसंचार उपकरणों से लैस इस उपग्रह को कक्षा में स्थापित करना है।”इसके पहले प्योंगयांग ने फरवरी 2016 में सैटेलाइट वांगमियोंगसोंग-4 को लांच किया था जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने एक बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के तौर पर देखा था। दक्षिण कोरियाई सेना के एक प्रवक्ता ने बताया इस समय उत्तर कोरिया की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं है, हालांकि सिओल लगातार उनकी भड़काऊ गतिविधियों पर नजर रख रहा है। दूसरी तरफ उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सैटेलाइट लांच करने और अंतरिक्ष तकनीक के विकास की बात को स्वीकार भी किया है।  उल्लेखनीय है कि, अक्टूबर में हुई संयुक्त राष्ट्र की आम सभा की बैठक में उत्तर कोरिया के यूएन के उप-राजदूत कि-इन-रियोंग ने कहा था कि उनके पास 2016-2020 प्लान है, जिसके अंतर्गत सैटेलाइट लांच की योजना है जो देश के आर्थिक विकास और लोगों के जीवन को सुधार करने में योगदान देगा। उन्होंने इस बात पर दबाव दिया कि उत्तर कोरिया की यह योजना अमेरिका के मना करने पर बदलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने 1998 में पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक पहला सैटेलाइट वांगम्योंगसोंग-1 लांच किया था।  आपको बता दें कि, इस महीने के शुरुआत में रुस के एक अखबार ने रुसी सेना विशेषज्ञ के हवाले से लिखा था कि निकट भविष्य में उत्तर करिया दो तरह के उपग्रह लांच कर सकता है एक अर्थ एक्सप्लोरेशन सैटेलाइट और दूसरा कम्यूनिकेशन सैटेलाइट। उत्तर करिया के दौरे से आने के बाद उन्होंने ये बयान दिया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts