अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लग्जरी होटल बनाएगा रूस

मॉस्को।अमेरिका की निजी कंपनियां जहां एक तरफ आम लोगों को अंतरिक्ष तक ले जाने की योजना पर तैयारी कर रही हैं वहीं, दूसरी तरफ रूस कुछ ‘बड़ा’ करने की जुगत में लगा है। खबरों के मुताबिक, रूसी स्पेस एजेंसी रोसकॉसमस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी आईएसआईएस पर एक लग्जरी होटल बनाने की तैयारी कर रहा है। कोई भी व्यक्ति जो 4 करोड़ डॉलर यानी 256 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार होगा वह इस होटल में एक या दो हफ्ते के लिए रह सकता है। इसके अतिरिक्त 2 करोड़ डॉलर देने से उन्हें अंतरिक्षयात्री के साथ स्पेसवॉक करने का भी मौका मिलेगा। खबर के मुताबिक, रूसी स्पेस कॉन्ट्रैक्टर आरकेके एनर्जिया को इस होटल के निर्माण की रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसको बनाने में करीब 27.9 करोड़ डॉलर (1786 करोड़ रुपये) से लेकर 44.6 करोड़ डॉलर (2855 करोड़ रुपये) तक का खर्च आ सकता है। इस होटल में सोने के लिए 4 कमरे होंगे और हर कमरे में 9 इंच की खिड़की होगी। इसके साथ ही होटल में मेडिकल और हाइजीन स्टेशंस और 16 इंच की खिड़की वाला लॉन्ज एरिया भी होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts