सबंग उपचुनाव में टीएमसी की जीत, माकपा दूसरे स्थान पर रही

खडग़पुर। पश्चिम मेदिनीपुर की खडग़पुर तहसील के सबंग विधानसभा उपचुनाव में अपेक्षा के अनुरूप ही तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली। दलीय उम्मीदवार गीता रानी भुइयां ने सर्वाधिक 1 लाख 06 हजार 179 वोट हासिल कर विजय प्राप्त की। उन्होंने माकपा उम्मीदवार को 64 हजार 192 वोटों के अंतर से हराया। आश्चर्यजनक रूप से इस चुनाव में माकपा उम्मीदवार रीता  मंडल ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि भारतीय जनता पार्टी की अंतरा भट्टाचार्य तीसरे स्थान पर खिसक गई। माकपा की रीता जाना मंडल को 41 हजार 987 वोट मिले। जबकि भारतीय जनता पार्टी को मात्र 37 हजार 476 वोट मिले। लंबे समय तक कांग्रेस के कब्जे में रही इस सीट पर दलीय उम्मीदवार चिरंजीत भौ मिक के खाते में केवल 18 हजार 060 वोट गिरे। वहीं एसयूसीआई उम्मीदवार को 2078 वोट जबकि नोटा पर 1535 मतदाताओं ने मुहर लगाया। इस बार टीएमसी को मिले प्रत प्रतिशत में वृद्धि होने से दलीय कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।  वोटों की गिनती का कार्य रविवार की सुबह से शुरू हुआ था। इस सीट पर 21 दिसंबर को चुनाव हुआ था। उपचुनाव में 85 फीसद मतदान हुआ था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts