मॉल में लगी भीषण आग, 37 लोगों की मौत!

डेवाओ। फिलीपींस के दक्षिणी शहर डेवाओ के एक मॉल में आग लगने की टना में 37 लोगों के मारे जाने की आशंका है। स्थानीय उप मेयर ने यह जानकारी दी। उप मेयर पाओलो दुतेर्ते  ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अग्नि सुरक्षा ब्यूरो के कमांडर ने टनास्थल पर कहा कि 37 लोगों के बचने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी राल्फ कैनोय ने  बताया कि चार मंजिला  एनसीसीसी मॉल  में सुबह आग लग गई और लोग अंदर फंस गए थे। इसकी चौथी मंजिल में एक कॉल सेंटर भी है। कैनोय ने बताया कि आग सुबह भोर से पहले भी लगी हुई थी। उन्होंने कहा, आग सबसे पहले तीसरी मंजिल पर लगी थी, जहां कपड़े, लकड़ी का फनीर्चर और प्लास्टिक के बर्तन थे जिससे आग तुरंत ही फैल गई और उस पर काबू पाने में भी काफी समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि जांचकतार्ओं को आशंका है कि कॉल सेंटर में फंसे सभी लोग मारे गए हैं। क्योंकि यहां चौबीसों घंटे काम चलता है और हो सकता है कि कर्मचारियों को आग लगने के बारे में पता ही नहीं लग चल हो। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने भी अपने एक सहयोगी के साथ मॉल का दौरा किया और पीडि़तों के रिश्तेदारों के प्रति संवेदना जाहिर की। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते दो दशक तक डेवाओ के मेयर रहे हैं और इसी शहर में रहते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts