कर्नाटक में भी नाबालिग बच्चियों से रेप पर होगी फांसी!

बेंगलुरु। मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में 12 साल तक की बच्चियों से रेप के मामले में दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा का प्रस्ताव पारित किया है। अब कर्नाटक सरकार भी ऐसा ही कानून लाने जा रही है। कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने रविवार को यह जानकारी दी। गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया, ‘नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले को लेकर हम बेहद सख्त हैं। कर्नाटक सरकार एक ऐसा कानून को लाने की तैयारी कर रही है, नाबालिग से रेप के दोषियों को फांसी की सजा मिले। रेड्डी ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वह हाल ही में मध्य प्रदेश में पारित हुए ऐसे ही कानून के बारे में पूरा ब्यौरा जुटाएं। बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले महीने ही यह कानून पारित किया गया है। इसके साथ ही वहां कैबिनेट ने गैंगरेप के मामले में दोषियों को मौत की सजा देने के लिए एक प्रस्ताव भी पास किया है। रेप के दोषियों के खिलाफ  जुर्माने और सजा को बढ़ाने के लिए दंड संहिता में संशोधन के प्रस्ताव को भी शिवराज सरकार ने हरी झंडी दी है। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार रेप के मामले में फांसी की सजा की वकालत कर चुके हैं। हालांकि पिछले महीनों में मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप के कई मामले सामने आए। खासकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले ने सरकार की खूब किरकरी कराई। अब इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts