अमृतसर-नांदेड़ के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू

नई दिल्ली।सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर और महाराष्ट्र में सिख तीर्थ स्थल नांदेड़ के बीच सीधी उड़ान शुरू की। एयर इंडिया के मुताबिक, अमृतसर-नांदेड़ मार्ग पर हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को परिचालन होगा। इस मार्ग पर ए-320 नियो विमान को लगाया गया है। विमानन कंपनी अमृतसर और मुंबई के बीच भी सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि उड़ान संख्या एआई 815 दिन में 10 बजकर 55 मिनट पर अमृतसर से रवाना होगी और 1 बजकर 10 मिनट पर नांदेड़ पहुंचेगी। जबकि वापसी के लिए उड़ान मुंबई से दिन में 1 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और 4 बजकर 30 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला, एयर इंडिया के सीएमडी प्रदीप सिंह खरोला तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अमृतसर से उद्घाटन उड़ान को हरी झंडी दिखाई।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts