बिटक्वाइन के भाव में भारी गिरावट, 30 फीसदी तक कम हुई कीमत

नई दिल्ली। तेजी से चर्चा में आई क्रिप्टो करेंसी बिटक्वाइन खरीदने चुके लोगों के लिए बुरी खबर है। इस सप्ताह में बिटक्वाइन के रेट में 30 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अकेले शुक्रवार को ही 15 फीसदी तक रेट घट गए हैं। भाव गिरने से पहले हांगकांग में इसका रेट 13649.72 डॉलर प्रति बिटक्वाइन था। लेकिन अब गिरावट के बाद यह 13048 डॉलर प्रति बिटक्वाइन हो गया है। इससे पहले इसी साल बिटक्वाइन की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी थी कि पिछले एक साल में इसकी कीमत में 1300 फीसदी तक उछाल देखने को  मिली। लेकिन हाल में जिस तेजी से बिटक्वाइन में गिरावट देखने को मिली है वह इस क्रिप्टो करेंसी के लिए शुभ संकेत नहीं है। वहीं बिटक्वाइन को लेकर शुरू हुई कई तरह की चर्चाओं को लेकर जापान बैंक के गवर्नर ने गुरुवार को कहा कि बिटक्वाइन एक आम मुद्रा की तरह काम नहीं कर रहा बल्कि इस पर आशंकाओं के बादल छाए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts