चारा घोटाला: लालू को जेल या बेल, कल होगा फैसला

पटना। शनिवार को चारा घोटाला मामले में अहम फैसला आने वाला है और राजद सुप्रीमो की किस्मत का फैसला 23 दिसंबर यानि कल सुनाया जाएगा। देवघर कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत लालू यादव और जगन्नाथ मिश्र समेत कई राजनेताओं और अधिकारियों के भाग्य का शनिवार को फ़ैसला करेगी। इसे अहम फैसले पर पूरे देश की नजर होगी और फैसले की सुनवाई के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व डॉ. जगन्नाथ मिश्र सहित अन्य आरोपी शुक्रवार की शाम तक रांची पहुंच जाएंगे। फैसले की तिथि सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने निर्धारित की है। लालू यादव, जगन्नाथ मिश्र सहित 22 आरोपियों पर न्यायालय में ट्रायल चला है और देवघर इस मामले में कोषागार से करीब 90 लाख रुपये निकासी की बात सामने आई है। मामले में 34 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया गया था, जिनमें से कई आरोपियों का निधन हो चुका है तो वहीं दो आरोपी सरकारी गवाह बन गए हैं। गुरुवार को लालू प्रसाद ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि चारा घोटाला के मामले में साफ-साफ दस्तावेजों के साथ जो आरोप सीबीआई ने मुझपर लगाए उसका जवाब हम निचली अदालत में दे चुके हैं। हमने भी अदालत में बयान दिया है। मुझ पर चारा घोटाले को लेकर अलग-अलग केस दर्ज हुए। सब पर एक ही आरोप है, पर अलग-अलग ट्रायल चल रहा है। लालू ने कहा कि 23 दिसंबर को अदालत ने बुलाया है।  हम पर केस मेकआउट नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास था, है और रहेगा। जो बी फैसला आएगा वो हमें मंजूर होगा।उन्होंने कहा कि ये लोग लालू की शक्ति को जानते हैं कि ये डरने वाला नहीं है। इन्होंने हम पर और हमारे बच्चों पर केस करके हमको नीचा दिखाने की कोशिश की है। नीतीश कुमार, सुशील मोदी, बीजेपी, आरएसएस जानते हैं कि लालू से मुकाबला नहीं हो सकता है, इसलिए इसे रोक दो।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts