कीव। युद्ध ग्रसित पूर्वी यू्क्रेन के लाखों बच्चों पर बारूदी सुरंगों और अन्य विस्फोटक हथियारों से प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल कोष (यूनिसेफ) ने बताया कि यूक्रेन की सेना और रूस समर्थित विद्रोहियों के बीच जारी एक खूनी संघर्ष के कारण उन 2,20,000 बच्चों के जीवन पर खतरा बना हुआ है जो बारुदी सुरंगों और अन्य घातक विस्फोटक उपकरणों से भरे हुए इलाकों में रहते हैं, खेलते हैं या स्कूल जाते हैं। एजेंसी के यूक्रेन के प्रतिनिधि गोइवाना बार्बरिस ने बताया, “यह अस्वीकार्य है कि चार साल पहले जिन जगहों पर बच्चे सुरक्षित तरीके से खेल-कूद सकते थे वह अब घातक विस्फोटकों से भर गए हैं।” उन्होंने कहा, संघर्ष में शामिल सभी पक्षों को इन घातक हथियारों का प्रयोग तुरंत बंद करना चाहिए जिनसे समाज के दूषित होने, बच्चों के घायल होने और मरने का खतरा पैदा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी से नवंबर तक के उपलब्ध आंकड़े दर्शाते हैं कि पूर्वी यूक्रेन की सीमा पर संघर्ष के कारण हर हफ्ते एक बच्चा हताहत होता है। यूनिसेफ ने बताया कि इनके लिए बारुदी सुरंगें, संघर्ष के बाद बचे विस्फोटक और इस्तेमाल न होने वाले आयुध जिम्मेदार हैं।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...