भागलपुर। नक्सलियों ने आज यानि 20 दिसंबर को बिहार-झारखंड बंद का ऐलान कर रखा है। इससे पहले नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है और मंगलवार की रात किऊल-भागलपुर रेलखंड पर मसुदन स्टेशन के केबिन पैनल को आग के हवाले कर दिया। साथ ही नक्सलियों ने चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत के उप मुखिया वीरेंद्र कोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मसुदन रेलवे स्टेशन के पैनल को आग के हवाले करने के बाद नक्सलियों ने दो रेलकर्मियों को अगवा कर पूरे दिन ट्रेन परिचालन बाधित रखने का एलान किया है। उनके इस आह्वान के मद्देनजऱ किउल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अगले आदेश तक के लिए आज रेल परिचालन बंद कर दिया गया है।
रेल खंड के मसुदन स्टेशन के केबिन पैनल में मंगलवार की आधी रात 15-20 की संख्या में नक्सलियों ने आग के हवाले करते हुए ड्यूटी पर रहे एएसएम मुकेश कुमार एवं पोर्टर नरेंद्र मडल को अगवा कर लिया है। अगवा एएसएम के मोबाइल से ही लखीसराय डीएम के मोबाइल पर नक्सलियों ने मैसेज भेजकर दिन भर ट्रेनों का परिचालन बंद रखने अन्यथा दोनों रेलकर्मियों की हत्या कर दिए जाने की धमकी दी है। एसपी अरविन्द ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। अभयपुर स्टेशन से ट्रेन परिचालन बंद रखने की घोषणा की गई है।
उपमुखिया वीरेंद्र कोड़ा की गोली मारकर हत्या
नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत के उप मुखिया वीरेंद्र कोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे पहले उसे अगवा कर लिया गया और गोलियों से उसके शरीर को छलनी कर हत्या के बाद लाश जंगल में फेंक दिया। वीरेंद्र कोड़ा भी पूर्व में नक्सली आरोप में जेल जा चुका है। ग्रामीण बता रहे हैं कि नक्सलियों ने ही घटना को अंजाम दिया है।