चेन्नई। तमिलनाडु में आरके नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से एक दिन पहले दिनाकरण गुट की ओर से जयललिता का अस्पताल में लिया गया अंतिम वीडियो जारी किया गया। इसे चुनाव में भावनात्मक कार्ड खेलने का प्रयास माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जयललिता के निधन से खाली हुई सीट आरके नगर पर उपचुनाव कराया जा रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि जयललिता अस्पताल में कोई पेय पी रही हैं और बीमार नजर आ रही हैं। दावा किया गया है कि यह वीडियो अस्पताल में बनाया गया उनका अंतिम वीडियो है। हालांकि इस वीडियो को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है कि जयललिता को इस स्थिति में नहीं दिखाया जाना चाहिए था। प्रभासाक्षी का इस वीडियो में दिखायी गयी तसवीरों से कोई सीधा वास्ता नहीं है हमने सिर्फ एक प्रयास किया है इसे एक खबर के रूप में आपके सामने रखने का।
अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान जारी हुआ जयललिता का अंतिम वीडियो
