रूस में आतंकी हमले की साजिश नाकाम करने पर पुतिन ने ट्रंप को कहा शुक्रिया

रूस। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में एक बड़ा आतंकी हमला होने वाला था। जिसे नाकाम करने के लिए सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) की मदद की। जिसके लिए संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है। व्हाइट हाउस ने आज कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप को सीआईए द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के लिए शुक्रिया अदा किया है, जिसकी मदद से सेंट पीटर्सबर्ग में एक बड़ा आतंकी हमला विफल हो पाया था। व्हाइट हाउस की ओर से कल जारी एक ब्योरे में कहा गया, ‘अमेरिका द्वारा मुहैया कराई जानकारी के आधार पर रूसी अधिकारी हमले से पहले आतंकवादियों को पकडऩे में कामयाब रहे। क्रेमलिन की ओर से भी इस संबंध में एक ब्योरा जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) द्वारा मुहैया कराई जानकारी से रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) को उन संदिग्धों को पकडऩे में मदद मिली, जो शहर के भीड़ वाले इलाके में आत्मघाती हमला करने की योजना बना रहे थे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारह सैंडर्स ने कहा, ‘Óट्रंप ने फोन कॉल की सराहना की और पुतिन से कहा कि वह और पूरा अमेरिकी खुफिया समुदाय बहुत से लोगों की जान बचाने में मदद कर खुश था। पुतिन ने सीआईए और उनके निदेशक माइक पोम्पिओ का भी शुक्रिया अदा किया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts