सीतारमण, सैन्य बलों ने 1971 के युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सैन्य बलों के प्रमुखों ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था। सीतारमण, सेना प्रमुख बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा और नौसेना के उप प्रमुख वायस एडमिरल अजीत कुमार पी ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ”विजय दिवस पर राष्ट्र उन जवानों को याद करता है जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर किए। इस युद्ध में भारत को पाकिस्तान पर शानदार जीत मिली थी।जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने विजय दिवस का जश्न मनाया। भारतीय सेना की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऊधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डी आनबू ने कहा, ”भारतीय सेना के जवानों के सर्वोच्च बलिदान और अदम्य साहस ने इतिहास को बदल दिया। कोलकाता में पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ अभय कृष्ण ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की जीत और बांग्लादेश की स्थापना को लेकर जो उत्साह और भावना है उससे अगली पीढ़ी को रूबरू कराना चाहिए। विजय दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में चंडीमंदिर छावनी में परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरूण खेत्रपाल की याद में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। खेत्रपाल 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts