बेंगलूरू। अगले साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को अपना आखिरी चुनाव होने का संकेत देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि वह भाजपा को सत्ता में वापसी से रोकने के लिए 2018 के चुनाव में लड़ेंगे। सिद्धरमैया ने उत्तरी कर्नाटक के रायचुर में संवाददाताओं से कहा, ”पूरी संभावना है कि आगामी विधानसभा चुनाव मेरा आखिरी चुनाव होगा।हालांकि उन्होंने कहा कि वह राजनीति में सक्रिय रहेंगे, लेकिन विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनावों में सिद्धरमैया ने कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस बार चुनाव लड़ रहे हैं ताकि भाजपा की सत्ता में वापसी करने से रोक सकें। सिद्धरमैया ने कहा, ”चुनावों और राजनीतिक व्यवस्था को देखते हुए मुझे लगता था कि यह काफी है लेकिन भाजपा की सांप्रदायिकता की राजनीति को देखने के बाद मैंने महसूस किया कि मैं चुनाव लडूं। आलाकमान ने भी कहा कि मुझे चुनाव लडऩा चाहिए।उन्होंने कहा, ”मुझे इस बात की जिम्मेदारी मिली है कि भाजपा सत्ता में वापसी नहीं कर सके, इसलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं।कांग्रेस ने घोषणा की थी कि 2018 के विधानसभा चुनावों के लिए सिद्धरमैया ही पार्टी का चेहरा होंगे। मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम की घोषणा अभी नहीं की गयी है।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...