इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के वीजा आवेदन प्राप्त हुए हैं और उन पर ‘कार्यवाही चल रही है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर जाधव के परिवार द्वारा वीजा आवेदन किये जाने की पुष्टि की। फैसल ने ट्वीट किया, कमांडर जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन मिले हैं जो मानवीय आधार पर आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन पर कार्यवाही चल रही है। उन्होंने हालांकि वीजा को मंजूरी दिये जाने की कोई समय सीमा नहीं बताई। पाकिस्तान की सैन्य कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई है। पाकिस्तान ने जाधव को 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अपनी पत्नी एवं मां से मिलने की इजाजत दी है। पाक का कहना है कि मानवीय आधार पर जाधव की मां के लिए भारत के वीजा मांगने के कुछ महीने बाद यह अनुमति दी गई है। जाधव ने क्षमादान की मांग करते हुए पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के पास अपील दायर की थी, जो अब भी लंबित है। अक्तूबर में पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि वह जाधव की क्षमादान याचिका पर फैसले के बेहद करीब है।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...