नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे। नतीजों से पहले आए सभी एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाई जा रही है। नतीजों से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने एग्जिट पोल और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़ा कर दिया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा चुनाव हार रही है। हार्दिक ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों करीब 5000 ईवीएम के सोर्स कोड से हैकिंग की तैयारी की जा रही है। इससे पहले भी हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर भाजपा पर आरोप लगा चुके हैं। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है। भाजपा चुनाव हार रही है। ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई, तो भाजपा को 82 सीट मिल रही हैं। हार्दिक पटेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने दूसरा ट्वीट कर कहा कि गुजरात में भाजपा की हार का मतलब भाजपा का पतन है। ईवीएम में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी ताकि कोई सवाल ना उठाए। हार्दिक ने सवाल किया है कि वीवीपैट का इस्तेमाल क्यों किया गया। इनका इस्तेमाल वोटों की गिनती के लिए तब किया जाता है, जब कहीं कोई गड़बड़ी होती है। वीवीपैट की प्रमाणिकता के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल ना दिए जाने के फैसले पर हार्दिक ने कहा कि उन्हें कोर्ट का ये फैसला समझ नहीं आया।
Related posts
-
September 16, 2024 ICN हिंदी Comments Off on आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे “ की दिल्ली एनसीआर शाखा का आगाज
आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे “ की दिल्ली एनसीआर शाखा का आगाज
चन्द्रकान्त पाराशर, एडीटर-ICN दिल्ली एनसीआर: अति आधुनिकता के इस मशीनी-युग में पारंपरिक संयुक्त परिवार की अवधारणा समाप्तप्रायः... -
September 8, 2024 ICN हिंदी Comments Off on जेयू: दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ
जेयू: दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ
ग्वालियर। भारत में चंबल क्षेत्र, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैले... -
‘सिनेमा सृष्टि के जन्म से ही जीवित है’-आई.सी.एन.
लखनऊ, 02 सितंबर,2024.‘सिनेमा सृष्टि के जन्म से ही जीवित है’ – आई.सी.एन. मीडिया ग्रुप के एडीटर...