राजधानी एक्सप्रेस के हर रोज के फेरे पर विचार करेगा रेलवे

नई दिल्ली। राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी के 24 घंटे के भीतर वापस लौटने की संभावना पर रेलवे विचार करने जा रहा है। रेक के अधिकतम इस्तेमाल के लिए हर छोर पर जांच परख के लिए आधा घंटे का समय रखा जाएगा। नई दिल्ली में 16 दिसंबर को संपर्क, समन्वय एवं संवाद विषय पर होने वाली बैठक में इस पर चर्चा होगी। इस बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। इसमें रेलवे के लिए 2022 तक का रोड मैप तैयार किया जाएगा। बैठक के एजेंडे में ढांचागत और सांस्कृतिक सुधार पर चर्चा भी शामिल है। इसके अलावा रेलवे की बाजार साझीदारी और राजस्व बढ़ाने के उपायों और 2022 तक परिवहन भाड़े में 40 फीसद वृद्धि पर विचार किया जाएगा। बैठक में समय की पाबंदी, सुविधा, सुरक्षा, सुंदरता और रेलवे संचालन में सुरक्षा पर चर्चा होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts