मॉस्को। रूस में एक माह की अवधि से अधिक आने वाले सभी विदेशियों की फोटो और उंगलियों की छाप को अनिवार्य किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी। मंत्रालय ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि इससे जुड़ा एक विधेयक संसद में लंबित है। इस मसौदा विधेयक का मकसद देश में कुछ समय के लिए आने वाले विदेशियों के बारे से हर तरह की जानकारी एकत्र करना है क्योंकि इतनी छोटी अवधि के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ती। इससे उन लोगों का पता भी लग सकेगा, जिनके प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। यह प्रकिया एक जुलाई 2019 से अमल में लाई जाएगी। बताया गया है कि अगर कोई विदेशी रूस में बिना वीजा 30 दिन की अवधि के लिए आता है तो प्रवेश से लेकर 30 दिनों की अवधि की समाप्त होने के बाद अगले सात दिनों में उसे गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी देनी होगी.
रूस में एक महीने से ज्यादा ठहरने पर फोटो और फिंगरप्रिंंट होंगे जरूरी
