ब्रिटिश एयरवेज की मुंबई-लंदन उड़ान की बाकू में इमरजेंसी लैंडिंग

लंदन। मुंबई से रवाना हुई और लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरने वाली ब्रिटिश एयरवेज की एक उड़ान को सोमवार शाम ”सामान्य आपात स्थिति की घोषणा के बाद अजरबैजान के बाकू के लिए मोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि केबिन में धुंआ उठने के बाद फ्लाइट की दूसरे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने इसके संबंध में ट्वीट भी किए.बीए198 उड़ान में सवार यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर विमान में तकनीकी खामी को ठीक करने में लगे हुए हैं और ठीक होने के बाद विमान दोबारा लंदन के लिए उड़ान भरेगा.विमान इससे पहले मुंबई से तीन घंटे 40 मिनट की देरी से रवाना हुआ था.एक यात्री ने ट्वीट किया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान के यात्री ”बाकू में फंसे हैं. खराबी की वजह से विमान के फर्स्ट क्लास केबिन में धुंआ उठा था.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts