कानपुर।आईआईटी के एकेडेमिक परिसर में अब गुटखा,सिगरेट,तम्बाकू लेता अगर कोई भी मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।फिर चाहे वह कर्मचारी,सुरक्षा कर्मी या शिक्षक हो। सुरक्षा कर्मियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। साथ ही कुछ छात्रो को भी चिन्हित किया गया है,जिनकी हरकतों में बदलाव आया है। इन छात्रो की काउंसिलिंग कराने की तैयारी है।छात्रो के बीच ड्रग्स का चलन बढ़ने से आईआईटी प्रशासन परेशान है। संस्थान के निदेशक ने इस बारे में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह से भी कार्यवाई की मांग की है।आईआईटी प्रशासन लगातार हर हॉस्टल,लाइब्रेरी,लैब समेत पूरे परिसर पर नजर बनाए हुए है। परिसर में दाखिल होने वाले हर बाहरी व्यक्ति की तलाशी लेने के साथ उस पर नजर रखी जा रही है।संस्थान में कुछ बच्चो को भी चिन्हित किया गया है जिनकी हरकतों के हिसाब से यह लग रहा है की ये ड्रग एडिक्ट है।इसे छात्रो के अभिभावकों को बुलाने के साथ उनकी काउंसिलिंग कराई जाएगीपरिसर में अचानक निरिक्षण भी कराया जा रहा है। संस्थान के निदेशक प्रो. मंनिन्द्र अग्रवाल ने बताया की पूरे ऐक्डमिक परिसर को नो टुबैको जोन घोषित कर दिया गया है।इस जोन में अगर छात्रो के अलावा शिक्षक, कर्मचारी या सुरक्षाकर्मी भी टुबैको या अन्य नशीला पदार्थ लिए मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
Related posts
-
October 1, 2023 ICN हिंदी Comments Off on होम्योपैथिक डाक्टर अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
होम्योपैथिक डाक्टर अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
भोपाल: विषय- दिनांक 29-09-2023 से प्रदेश के शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड...