नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बजट पूर्व चर्चा में अर्थशास्त्रियों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने के सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसे 200 रुपये मासिक से बढ़ाकर कम से कम 500 रुपये प्रति माह करना चाहिए। बैठक में अर्थशास्त्री ज्यां ड्रेज ने कहा, यह (सामाजिक सुरक्षा पेंशन) राशि 200 रुपये मासिक है। इसे इतने निम्न स्तर पर रखने का कोई औचित्य नहीं है। इसे कम से कम 500 रुपये किया जाना चाहिए। बल्कि यदि संभव हो तो मैं तो इसे बढ़ाकर 1,000 रुपये करने को कहूंगा।इससे राजकोषीय दबाव बढऩे के बारे में पूछे जाने पर अर्थशास्त्री ड्रेज ने कहा, यह तो मूंगफली के दाने जैसी है, यह कुछ भी नहीं है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मातृत्व अधिकारों का पूरी तरह पालन किया जाए। यह चार साल से लंबित है। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी ने कहा कि सरकार को सीमा शुल्क और आयात-निर्यात शुल्क क्षेत्र में सुधार करना चाहिए क्योंकि इस क्षेत्र में पिछले 10 साल से कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य रतिन रॉय के अनुसार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को बरकरार रखे जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि कुछ अर्थशास्त्रियों ने शेयरों पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर कर लगाने के भी सुझाव दिए हैं। जेटली के साथ इस बैठक में वित्त मंत्रालय के कई अधिकारी, वित्त सचिव हसमुख अधिया, मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित्त सेवाओं के सचिव भी शामिल थे।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...