अब बिना स्टाफ के चलेगी दुकान

नई दिल्ली। टेक्नॉलजी ने दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है। आपने बिना ड्राइवर के चलने वाली कार के बारे में तो जरूर सुना होगा। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए जल्द ही आपको अपने आसपास बिना किसी स्टाफ के चलने वाली ऑटोमैटिक दुकान देखने को मिलेगी। ऐसी ही एक दुकान को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया।
ऑटोमैटिक है यह दुकान
मोबी स्टोर नाम की इस दुकान को चीन में लॉन्च किया गया है। इसे वीलीज नाम की कंपनी ने लॉन्च किया है। इस स्वचालित दुकान में आपको ग्रॉसरी औऱ अन्य सामान आसानी से मिल जाएंगे।
इस टेक्नॉलजी पर काम करता है यह स्टोर
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग की तकनीक पर यह दुकान काम करती है। इसके छत पर बिजली के लिए सोलर पैनल लगे हैं।
आपके घर तक खुद चलकर आएगा स्टोर
आप इस दुकान को ऐप से से लोकट कर पाएंगे। ऐप के जरिए यह स्टोर चलकर आपके घर के पास आ जाएगा।
ऐसे मिलेगा सामान
अगर आप कोई सामान ढूंढ रहे हैं और वह आपको नहीं मिल रहा है तो आप क्लाउड टेक्नॉलजी के जरिए अपनी जरूरत का सामान ढूंढ पाएंगे।
कराना होगा रजिस्ट्रेशन
इस दुकान से सामान खरीदने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही आपको बैंक अकाउंट की डीटेल्स भी देनी होगी, जिससे की सामान खरीदने के तुंरत बाद पैसा कट जाएगा। इसमें सामान को सिलेक्ट करने के बाद ऐप में स्कैन कराकर स्टोर के बास्केट में ऐड करना होगा, इसके बाद आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे।
बायोमेट्रिक जानकारी पर निर्भर
इस दुकान में एंटर करने के वक्त आपसे आपकी बायोमेट्रिक डीटेल्स ली जाएगी। हालांकि यह जानकारी आपके सामान खरीदते ही सिस्टम से डिलीट हो जाएगी।
ड्रोन भी है मदद को हाजिर
अगर इस स्टोर में कोई सामान आपको नहीं मिल पा रहा है तो एक बटन के इस्तेमाल से आपतक ड्रोन सामान पहुंचाएगा। इसके लिए स्टोर की छत पर 4 ड्रोन्स की तैनाती की गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts