नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नए वित्तीय वर्ष में भी लुभावना बजट नहीं पेश करने की संभावना नहीं है। पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य रतिन रॉय ने यह बात कही है। रॉय ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मोदी सरकार का अगला बजट लोक-लुभावन नहीं होगा। इस बजट में खर्च और आय के संतुलन का ध्यान रखा जाएगा, इसके अलावा खर्च की गुणवत्ता में सुधार पर फोकस रहेगा। हालांकि उनका कहना है कि 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट एक अच्छा बजट होगा।
राय ने कहा, मैं नहीं समझता कि सरकार कोई पॉप्युलिस्ट बजट लाएगी। सरकार एक जिम्मेदार बजट पेश करने की कोशिश करेगी, जिसमें खर्च की गुणवत्ता और वादों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार लोक-लुभावन वादों वाला बजट पेश नहीं करेगी। मुझे भरोसा है कि सरकार इस बात को समझेगी। मोदी सरकार के कार्यकाल के बाकी बचे 18 महीनों के लिए सुधार के अजेंडे की बाबत पूछे जाने पर रतिन ने कहा, सरकार को निश्चित तौर पर उन सुधारों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए, जिनकी पहल उसने बीते तीन सालों के कार्यकाल में की है।
रॉय ने आगे कहा, कई अच्छे सुधारों की शुरुआत की गई है। इन्हें पूरा करने में समय लगेगा। इसलिए नए सुधारों की शुरुआत करने की बजाय सरकार का फोकस इस बात पर ही रहना चाहिए। सरकार बजट में इन्सॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्सी कोड, 2016 और बैंकिंग में एनपीए की समस्याओं पर फोकस कर सकती है। 2014 में सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार को 2019 में चुनाव का सामना करना है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोक-लुभावन बजट पेश कर चुनावी मंसूबे साधने का प्रयास करे।