भारत की वृहद सौर परियोजना पर फ्रांस सम्मेलन में होगा विचार विमर्श : विश्व बैंक प्रमुख

वाशिंगटन। विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने आज कहा कि भारत की वृहद सौर ऊर्जा परियोजना पर इस हफ्ते फ्रांस में होने वाली वन प्लानेट समिट में विचार-विमर्श किया जाएगा।वृहद सौर ऊर्जा परियोजनाएं वह बड़े सौर पार्क हैं जिनकी योजना भारत ने अपनी सौर र्जा क्षमता को 20,000 मेगावाट से बढ़ाकर 40,000 मेगावाट करने के लिए बनायी है।किम ने कल पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, सम्मेलन में जिन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाना है उनमें भारत की वृहद सौर र्जा परियोजनाएं भी हैं।जलवायु परिवर्तन के लिए क्या बैंक अपना काम जारी रखेगा और जलवायु पर पेरिस समझाौते को लागू करने के लिए विकासशील देशों को मदद करने के प्रयास भी जारी रखेगा के सवाल पर किम ने कहा कि वि बैंक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर बेहद गहराई से काम कर रहा है।उन्होंने कहा, मैं इस बात को लेकर बहुत आशान्वित हूं कि भारत में नवीनकरणीय र्जा को लेकर बहुत कुछ हो सकता है।किम ने कहा कि भारत को कम कार्बन उत्सर्जन वाली नवीकरणीय र्जा की ओर आगे ले जाने को मोदी बहुत ही निजी, सार्वजनिक और मजबूत समर्थन देते हैं। उन्होंने भारत में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए बहुत बड़ा लक्ष्य तय किया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts