आईसीसी पर भी हुआ स्मॉग का असर, अब बनाएगा नए नियम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेटरों की बुरी हालत पर गंभीरता से गौर करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) खेलने के हालात से संबंधित नियमों में वायु प्रदूषण को भी शामिल कर सकता है. भारत की बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंका के खिलाडिय़ों को मास्क पहनकर क्षेत्ररक्षण करते हुए देखा गया. उसके अधिकांश खिलाडिय़ों ने सांस लेने के दिक्कत की शिकायत की. उसके तेज गेंदबाजों सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे ने तो उलटी तक की.आईसीसी ने अब इस मामले को अपनी मेडिकल समिति के पास भेजने का फैसला किया है, जिसे संबंधित रिपोर्ट और मैच के दौरान दिल्ली में वायु गुणवत्ता के आंकड़े मुहैया कराए जाएंगे.आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘दिल्ली टेस्ट जिन हालात में खेला गया आईसीसी ने उन पर गौर किया है. आग्रह किया है कि मेडिकल समिति इस मुद्दे पर दिशानिर्देश जारी करने पर विचार करे, जिससे कि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति आने पर उससे निपटा जा सके. इस मुद्दे पर फरवरी में आईसीसी की बैठक के दौरान चर्चा होने की संभावना है. इसके बाद खेलने के हालात से जुड़े नियमों में थोड़ा बदलाव हो सकता है. इसमें वायु प्रदूषण के कारण खिलाडिय़ों के स्वास्थ को नुकसान से संबंधित नियम शामिल किए जा सकते हैं.बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ”आईसीसी के खेलने के हालात में अलग से मौसम से जुड़ा उप नियम है. यह पहला मौका है जब खेल के 140 साल के इतिहास में वायु प्रदूषण के कारण खेल 26 मिनट तक रुका रहा. यह स्थिति काफी अलग थी. भारतीय मेडिकल संघ (आईएमए) के अध्यक्ष केके अग्रवाल ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर वायु प्रदूषण के जुड़े नियम को शामिल करने की अपील की थी.डॉ. अग्रवाल ने यह आंकड़े भी मुहैया कराए कि मैच को नहीं रोकना किस तरह से खिलाडिय़ों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर खतरा था.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts