नयी दिल्ली। लापरवाही के मामले में दिल्ली में मैक्स अस्पताल की एक शाखा का लाइसेंस दिल्ली सरकार द्वारा रद्द किये जाने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नियामक प्राधिकार बनाने की वकालत की और राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। नड्डा ने कहा कि उनके मंत्रालय ने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के क्लीनिकल संस्थापन अधिनियम को अपनाने को कहा है जिसमें राज्य और जिला स्तर पर नियामक प्राधिकार स्थापित करने का प्रावधान है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम निजी संस्थानों के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली की सरकारों की कार्रवाई से अवगत हैं। मैंने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि हमें क्लीनिकल संस्थापन अधिनियम को अपनाना चाहिए जो कहता है कि राज्य और जिला दोनों स्तरों पर नियामक प्राधिकार होना चाहिए। नड्डा ने कहा कि राज्यों को कहा गया है कि प्रत्येक चिकित्सा संस्थान को उनके यहां उपलब्ध सेवाओं एवं सुविधाओं तथा उनके मूल्य को स्पष्ट तरीके से विभिन्न भाषाओं में प्रदर्शित करना चाहिए जिनमें विशेष रूप से अंग्रेजी और हिंदी में जानकारी अवश्य हो।
Related posts
-
“आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे” की फतेहपुर उत्तर प्रदेश शाखा का शुभारंभ।
-चन्द्रकान्त पाराशर, दिल्ली एनसीआर फतेहपुर/दिल्ली 2-12-24: वर्तमान में अतिआधुनिकता की बदौलत एकांगी होते परिवारों/संयुक्त परिवारों की... -
थैलेसीमिया दिवस पर विशेष: हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के सही काम ना करने से होती है थैलीसीमिया की बीमारी
डॉ अनुरूद्ध वर्मा हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है इसका दिवस... -
उर्दू शायरी में ‘चेहरा’ : 1
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव, सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप कितना ज़रूरी होता है हर एक के लिये एक...