असम के स्वास्थ्य मंत्री की हत्या संबंधित मैसेज मामले में दो गिरफ्तार

असम। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा की हत्या करने को लेकर एक मैसेज सर्कुलेट करने मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। असम के डीजीपी मुकेश सहाय ने कहा कि इस आरोप में दो को हाजो से गिरफ्तार किया गया है और मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में यह जानने की कोशिश भी की जा रही है कि आखिर इस तरह से मैसेज को फैलाने के पीछे वजह क्या है और इसके पीछे कौन लोग हैं। इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुझे नहीं पता कि मेरा नंबर इनके पास कहां से गया। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा किया और बताया कि जब वे कांग्रेस में थे, उस वक्त दोनों आरोपी पार्टी में थे। असम में पहली बार भाजपा सरकार बनाने के पीछे पूर्व कांग्रेसी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा का हाथ माना जाता है। कुछ दिनों पहले हेमंत ने कहा था कि उनको कांग्रेस छोडऩे के पीछे कोई मलाल नहीं है। दो साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हेमंत ने कहा था कि उनके इस फैसले के पीछे राहुल गांधी का नेतृत्व था। रिपोर्ट के अनुसार, दोषियों ने जो मैसेज भेजे थे उसमें कहा था कि वे किसी भी सार्वजनिक सभा में शर्मा को उड़ाने के लिए तैयार हैं और नौकरी के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी। यह मैसेज असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई, पूर्व राज्य वन मंत्री रॉकीबुल हुसैन, असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रिपुन बोरा व कई अन्य को भेजा गया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts