पोप फ्रांसिस बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों की बदहाली की व्यथा सुन रो पड़े

पोप फ्रांसिस

वेटिकन सिटी । पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों की बदहाली की व्यथा को सुनकर रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि रोहिंग्या लोगों से मुलाकात म्यामार और बांग्लादेश की उनकी यात्रा के लिए एक शर्त थी।  पोप की रोहिंग्या लोगों से मुलाकात म्यामार में हिंसा के कारण भाग रहे मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ एकजुटता जताने का सूचक थी और फ्रांसिस ने रोम लौटते समय विमान में पत्रकारों से कहा कि शरणार्थी भी रो रहे थे।

 मैं जानता था कि मैं रोहिंग्या लोगों से मुलाकात करंगा लेकिन यह नहीं पता था कि कहां और कैसे। मेरे लिए यह यात्रा की एक शर्त थी। पोप ने म्यामार की अपनी यात्रा के दौरान सार्वजनिक तौर पर रोहिंग्या का कोई प्रत्यक्ष जिक्र नहीं किया। बांग्लादेश में उन्होंने एक शरणार्थी शिविर में रोहिंग्या लोगों के एक समूह से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा, बांग्लादेश ने उन लोगों के लिए काफी कुछ किया है, यह स्वागत करने का एक उदाहरण है।

पोप ने कहा, मैं रोया, मैंने अपने आंसू छिपाने की कोशिश की। मैंने अपने आप को कहा कि मैं उनसे बिना एक भी शब्द कहे जा नहीं सकता। पोप ने रोहिंग्या ने कहा, जिन लोगों ने आपको सताया, आपको नुकसान पहुंचाया और दुनिया की उदासीनता को लेकर मैं आपसे उन्हें माफ करने के लिए कहता हूं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts