विद्युत दरों में वृद्धि का प्रस्ताव चिंता का विषय, वापस ले सरकार :कांग्रेस सांसद

लखनऊ । कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा के सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के बिल में लगभग 150 प्रतिशत की बेतहासा वृद्धि करके उसे लगभग दो गुना कर दिया गया है, जो गम्भीर चिन्ता का विषय है। श्री तिवारी ने प्रदेश की जनता के हित में वृद्धि के इस प्रस्ताव को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

कांग्रेस सांसद श्री तिवारी ने आईपीएन से बातचीत में कहा है कि प्रदेश का आम आदमी, किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति न होने से वह पहले से ही बिजली की मार झेल रहा हैं, किन्तु एक बारगी इतना अधिक बिजली का बिल बढ़ाया जाना उसके लिये असहनीय है। श्री तिवारी ने कहा है कि सरकार बिजली की चोरी को रोके, और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में समुचित मात्रा में समयबद्ध ढंग से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करे, तथा बिजली बिल के वृद्धि के इस प्रस्ताव को लागू न करते हुये प्रदेश की जनता के हित में वृद्धि के इस प्रस्ताव को तत्काल वापस ले।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts