रेस 3 से दमदार कमबैक की तैयारी में हैं बॉबी देओल

हाल ही में, बिग बॉस के सेट पर पहुंची रेस 3 की टीम में बॉबी भी वहां पहुंचे थे.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल जल्द ही सलमान खान के साथ रेस 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में बॉबी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे और इसलिए वह काफी मेहनत भी कर रहे हैं. पिछले काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर बॉबी देओल कुछ वक्त पहले पॉस्टर ब्वॉय्ज में नजर आए थे. हालांकि, इस दौरान उनके बड़े भाई सनी देओल ने खुलासा किया था कि अब उनके भाई बॉबी को काम नहीं मिलता. जिसके बाद अब बॉबी जल्द ही रेस 3 में नजर आने वाले हैं.
हाल ही में, बिग बॉस के सेट पर पहुंची रेस 3 की टीम में बॉबी भी वहां पहुंचे थे. यहां सलमान खान ने बॉबी से जुड़ी एक बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बॉबी ने आजतक किसी फिल्म के लिए जिम नहीं किया है लेकिन रेस 3 के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं और जिम भी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बॉबी के एक तस्वीर भी दिखाई थी. इस तस्वीर को बॉबी ने हाल ही में ट्विटर भी शेयर किया है और सलमान खान का धन्यवाद भी किया है.
बता दें, इस फिल्म में सलमान और बॉबी के अलावा, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह भी नजर आएंगी. वहीं फिल्म को रेमो द्वारा निर्दशित किया जा रहा है. वहीं इस फिल्म की पिछली 2 कड़ी से यह काफी अलग होगी. कुछ वक्त पहले फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया था.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts