कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव ‘इलेक्शन’ नहीं ‘सलेक्शन’ है : पूनावाला

नई दिल्ली। महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने इशारों ही इशारों में पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने आगामी कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया को मात्र दिखावटी करार देते हुए कहा है, ‘आनेवाला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव इलेक्शन नहीं सिलेक्शन है। यह एक बनावटी चुनावी प्रक्रिया है। मुझे लगता है कि एक परिवार को एक ही टिकट मिलना चाहिए चाहे वह शहजाद पूनावाला हो या राहुल गांधी।  पूनावाला यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे खबर मिली है कि जो लोग पार्टी अध्यक्ष के लिए वोटिंग कर रहे हैं वह फिक्सड है, यह धांधली है। उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए नियुक्त किया गया है। हां, बोलने के लिए हिम्मत की जरूरत है, मेरे ऊपर हमले हो सकते हैं लेकिन मेरे पास तथ्य मौजूद हैं। वहीं शहजाद के इस बयान पर उनके भाई तहसीन पूनावाला ने कहा, ‘यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए बिल्कुल स्वीकार योग्य नहीं है कि शहजाद ने सोनिया गांधी को इसमें घसीटा है। उन्हें जो भी दिक्कत थी उन्हें पार्टी फ़ॉरम में बतानी चाहिए थी। मुझे नहीं पता शहजाद ने ऐसा क्यों किया, यह आश्चर्यचकित करने वाला है। उसने इस बारे में परिवार से बिल्कुल भी चर्चा नहीं की थी। अब हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है यह मैं सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts