समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुजरात चुनाव में सपा प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे.गुजरात में 5 विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पहली चुनावी सभा 4 दिसम्बर को जामनगर में होगी.पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात में अपना स्टार प्रचारक बनाया है. अखिलेश यादव गुजरात की जनता को बताएंगे कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जनता से किए गए चुनावी वादों में एक भी वादा पूरा नहीं किया है.यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की दोस्ती सामने आई थी. हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा भी था कि वह गुजरात चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. लेकिन अभी तक पार्टी की तरफ से सिर्फ उनके सपा प्रत्याशियों के प्रचार की बात ही सामने आई है.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts