अन्ना हजारे अगले साल 23 मार्च से आंदोलन शुरू करेंगे

मुंबई।अन्ना हजारे जनलोकपाल और किसानों के मुद्दों को लेकर अगले साल दिल्ली में 23 मार्च से आंदोलन शुरू करेंगे.लोकपाल आंदोलन का चेहरा रहे हजारे ने कहा कि उन्होंने आंदोलन शुरू करने के लिए 23 मार्च की तारीख चुनी है क्योंकि उस दिन ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने जन लोकपाल में सुधार की मांग की।महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अपने समर्थकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए हजारे ने कहा, जनलोकपाल, किसानों की समस्या लिए यह एक सत्याग्रह होगा.अन्ना ने कहा, ‘पिछले 22 वर्षो में कम से कम 12 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं।.मैं जानना चाहता हूं कि इस अवधि में कितने उद्योगपतियों ने खुदकुशी की.’ अन्ना के एक सहयोगी ने बताया कि सरकार ने तकनीकी वजहों के चलते लोकपाल की नियुक्ति नहीं होने की बात कही है. हजारे ने कहा, लोकपाल नियम के अनुसार लोकपाल की नियुक्ति के लिए, प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और सुप्रीम कोर्ट के चीफ न्यायाधीश को मिलाकर एक कमेटी गठित की जानी चाहिए. हालांकि वर्तमान में विपक्ष का कोई नेता नहीं है इसलिए कमेटी का गठन नहीं किया जा सकता है.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts