हिमालय में प्राकृतिक गैस खोजेगी ओएनजीसी

नई दिल्ली। ओएनजीसी हिमालयी क्षेत्र में प्राकृतिक गैस और तेल का पता लगाएगी। इसके लिए बाकायदा सर्वेक्षण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। यह सर्वेक्षण उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी किया जा रहा है। सर्वेक्षण टीम में शामिल मैकेनिकल इंजीनियर पूर्ण सिंह ने बताया कि ओएनजीसी सर्वे कार्य में अल्फाजियो इंडिया लिमिटेड का भी सहयोग ले रही है। यह कंपनी प्राकृतिक गैस और तेल की संभावनाओं वाले क्षेत्रों की तलाश करती है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण सितंबर, 2016 में कुमाऊं के बागेश्वर से शुरू किया गया था। यह जून, 2017 तक चला। इसके तहत बागेश्वर के अलावा पिथौरागढ़ और चमोली को भी कवर किया गया। इस वर्ष सितंबर से सर्वेक्षण कार्य रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा कस्बे से आरंभ किया गया था, जो अब उत्तरकाशी तक पहुंच चुका है। उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुए इस सर्वेक्षण से प्राप्त डाटा का विश्लेषण किया जाएगा। सर्वेक्षण के तहत चिह्नित क्षेत्र में 20 मीटर गहरे गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इनमें एक विशेष मशीन लगाई जा रही है। इस मशीन से मिले डाटा को चिप में ट्रांसफर किया जा रहा है। इससे जल्द ही यह राज खुल जाएगा कि हिमालय के गर्भ में कौन-कौन से पदार्थ हैं। इसके अलावा मशीन भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र में भूगर्भीय हलचल को भी रिकॉर्ड कर रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

One Thought to “हिमालय में प्राकृतिक गैस खोजेगी ओएनजीसी”

  1. I’m extremely inspired along with your writing talents as smartly as with the format in your weblog. Is that this a paid topic or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one nowadays!

Leave a Comment