सोमवार को बजेगा मोदी का चुनावी बिगुल, दो दिन में करेंगे आठ रैलियां

अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव के लिए प्रचार प्रसार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है। वे सोमवार से राज्य भर में तूफानी प्रचार दौरा करने जा रहे हैं। वह 27 और 29 नवंबर को सौराष्ट्र तथा दक्षिण गुजरात में आठ रैलियों को संबोधित करेंगे। इन क्षेत्रों में पहले चरण में 9 दिसंबर को मतदान होना है। गुजरात के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए बताया कि पहले दिन 27 नवंबर को शुरुआत सुबह कच्छ जिले के भुज में रैली से होगी। उसके बाद उसी दिन वह राजकोट के जसदण, अमरेली के धारी तथा सूरत जिले के कामरेज में भी सभाओं संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 29 नवंबर को मोरबी, प्राची ([सोमनाथ के निकट)], पालिताणा ([भावनगर)] तथा नवसारी में सभाएं करेंगे। गुजरात के भाजपा प्रभारी ने बताया कि हर रैली इस ढंग से आयोजित की गई है कि आस-पास की पांच-छह विधानसभा क्षेत्रों के लोग उसमें आ सकें। मालूम हो कि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर पहले चरण में 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि शेष 93 सीटों पर दूसरे चरण में 14 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। 26 और 27 नवंबर को भाजपा के कई और प्रमुख नेता पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरण जेटली तथा सुषमा स्वराज व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे समेत कई अन्य नेता शामिल हैं। यादव ने बताया कि 26-27 नवंबर को स्टार प्रचारक पहले चरण में मतदान वाली सभी 89 सीटों पर प्रचार करेंगे। इस बीच, राहुल गांधी भी शुक्रवार से दो दिन के चुनावी दौरे पर गुजरात पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को वह पोरबंदर और अहमदाबाद में रैलियां करेंगे। शनिवार को राहुल के गांधीनगर, अरावली, महिसागर और दाहोद में कई कार्यक्रम हैं।

Related posts

Leave a Comment