बच्चों को अपनी मातृभाषा हिंदी सीखनी चाहिए: वेंकैया नायडू

चेन्नई। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस बात पर जोर दिया कि सभी को अपनी मातृभाषा में पारंगत होना चाहिए और बच्चों को हिंदी भी सीखनी चाहिए। नायडू ने कहा, मातृभाषा सीखने के बाद अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है। मैं जानता हूं कि चेन्नई में हूं, लेकिन कहना चाहूंगा कि बच्चों को हिंदी भी सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा, इसे थोपा बिल्कुल नहीं जाना चाहिए। किसी को किसी पर कोई भाषा नहीं थोपनी चाहिए। नायडू यहां पास के कांचीपुरम जिले के कत्तनकोलातुर में एसआरएम यूनिवर्सिटी के विशेष दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts