एशेज सीरीज: इंग्लैंड की पहली पारी 302 रन पर सिमटी

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने अंतिम 6 विकेट जल्दी गंवा दिए और मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पूरी टीम पहली पारी में 302 रन पर आउट हो गई। डेविड मालान और मोइन अली ने 83 रन की साझेदारी की लेकिन लंच से पहले मालान के आउट होने के बाद पारी जल्दी खत्म हो गई। जो रूट की टीम का स्कोर एक समय चार विकेट पर 246 रन था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की।तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए और स्पिनर नैथन ल्योन ने 2 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड ने आखिरी छह विकेट 56 रन के भीतर गंवा दिए। मालान ने अपने तीसरे टेस्ट अर्द्धशतक में 11 चौके जड़े। वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर शॉन मार्श को कैच दे बैठे। इसके सात गेंद बाद ऑफ स्पिनर ल्योन ने हरफनमौला मोइन अली को पगबाधा आउट किया। रिव्यू में भी इसकी पुष्टि हुई। विकेट कीपर जॉनी बेयरस्टो 9 रन बनाकर पैट कमिंस को पुल शॉट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे। जैक (14) ने स्टार्क की गेंद पर स्लिप में डेविड वॉर्नर को कैच थमाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 20 रन बनाए और पीटर हैंडस्कॉम्ब को कैच देकर पविलियन लौटे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts