ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने अंतिम 6 विकेट जल्दी गंवा दिए और मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पूरी टीम पहली पारी में 302 रन पर आउट हो गई। डेविड मालान और मोइन अली ने 83 रन की साझेदारी की लेकिन लंच से पहले मालान के आउट होने के बाद पारी जल्दी खत्म हो गई। जो रूट की टीम का स्कोर एक समय चार विकेट पर 246 रन था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की।तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए और स्पिनर नैथन ल्योन ने 2 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड ने आखिरी छह विकेट 56 रन के भीतर गंवा दिए। मालान ने अपने तीसरे टेस्ट अर्द्धशतक में 11 चौके जड़े। वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर शॉन मार्श को कैच दे बैठे। इसके सात गेंद बाद ऑफ स्पिनर ल्योन ने हरफनमौला मोइन अली को पगबाधा आउट किया। रिव्यू में भी इसकी पुष्टि हुई। विकेट कीपर जॉनी बेयरस्टो 9 रन बनाकर पैट कमिंस को पुल शॉट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे। जैक (14) ने स्टार्क की गेंद पर स्लिप में डेविड वॉर्नर को कैच थमाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 20 रन बनाए और पीटर हैंडस्कॉम्ब को कैच देकर पविलियन लौटे।
Related posts
-
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...