भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए एक समान मानक का सुझाव

नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों को सरकार द्वारा अनुमोदित एकसमान मानकों का पालन करना होगा। सरकार ने यह निर्णय एक समिति से पूरे देश में एक समान बुनियादी ढांचा विकसित करने के सुझाव के आधार पर लिया है। मानकीकृत चार्जिंग बुनियादी ढांचा किसी भी स्टेशन पर विभिन्न निर्माताओं के सभी मॉडल के इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में सक्षम होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग बुनियादी ढांचे के प्रोटोकॉल के मानकीकरण पर समिति ने भारत ईवी चार्जर एसी-001 और भारत ईवी चार्जर डीसी-001 के विनिर्देशों के लिए आवश्यक सिफारिशों पर जोर दिया था। भारी उद्योग विभाग ने कहा, भारत सरकार ने समिति द्वारा दी गई सिफारिशों पर विचार किया है और समिति द्वारा भारत सार्वजनिक ईवी चार्जर की विशिष्टताओं के संबंध में दी गई रपट को स्वीकार किया है। समिति ने सरकार को सौंपी रपट में कहा, निजी साझेदारी/निवेश का उपयोग करने वाले चार्जिग बुनियादी ढांचे को सरकार द्वारा अधिसूचित मानकों का पालन करना होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts