नई दिल्ली। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में जुटी सरकार ने तय मानकों को पूरा न करने वाले कॉलेजों पर ताला लगाने का फैसला लिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसे लेकर देशभर के सभी कॉलेजों की जांच के निर्देश दिए हैं। देश में फिलहाल करीब 40 हजार कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हैं। इसके अलावा भी जिन राज्यों में सबसे अधिक कॉलेज हैं, उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश हैं। इनमें 75 फीसदी कॉलेजों का संचालन निजी प्रबंधन के हाथों में है। एनसीटीई ने तय मानकों के तहत संचालित न होने वाले देशभर के करीब 400 बीएड कॉलेजों को बंद करने की सिफारिश की है।
देशभर में होगी जांच, मानकों को पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों पर लगेगा ताला
