बास्केटबॉल खिलाडिय़ों को चीन की जेलों में ही छोड़ देना चाहिये था : डॉनल्ड ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें चोरी के आरोप में पकडे गए 3 यूसीएलए बास्केटबॉल खिलाडिय़ों को चीन की जेलों में ही छोड़ देना चाहिये था। उन्होंने ऐसा एक खिलाड़ी के पिता की ओर से कृतज्ञता नहीं दिखाये जाने के कारण कहा। खिलाडिय़ों के पकड़े जाने के समय ट्रंप एशिया दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से खुद इस मामले को खत्म करने में मदद के लिये कहा था। इसके बाद चीन से उन तीनों खिलाडिय़ों को छोड़ा गया। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, अब तीनों बास्केटबॉल खिलाड़ी चीन से बाहर हैं और जेल से बच गए हैं। लि एंजेलो के पिता लावार बाल इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे कि मैंने उनके बेटे के लिये क्या किया है? उनका कहना है कि चोरी कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे उनको जेल में ही छोड़ देना चाहिये था। उन्होंने लिखा , चीन में चोरी बहुत बड़ा गुनाह है और इसके लिये 5-10 साल की जेल होती है। लावार को ऐसा नहीं लगता। मुझे चीन के अगले दौरे पर ही उनके बेटे को छुड़ाना चाहिये था। एहसान फरामोश।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts