वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें चोरी के आरोप में पकडे गए 3 यूसीएलए बास्केटबॉल खिलाडिय़ों को चीन की जेलों में ही छोड़ देना चाहिये था। उन्होंने ऐसा एक खिलाड़ी के पिता की ओर से कृतज्ञता नहीं दिखाये जाने के कारण कहा। खिलाडिय़ों के पकड़े जाने के समय ट्रंप एशिया दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से खुद इस मामले को खत्म करने में मदद के लिये कहा था। इसके बाद चीन से उन तीनों खिलाडिय़ों को छोड़ा गया। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, अब तीनों बास्केटबॉल खिलाड़ी चीन से बाहर हैं और जेल से बच गए हैं। लि एंजेलो के पिता लावार बाल इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे कि मैंने उनके बेटे के लिये क्या किया है? उनका कहना है कि चोरी कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे उनको जेल में ही छोड़ देना चाहिये था। उन्होंने लिखा , चीन में चोरी बहुत बड़ा गुनाह है और इसके लिये 5-10 साल की जेल होती है। लावार को ऐसा नहीं लगता। मुझे चीन के अगले दौरे पर ही उनके बेटे को छुड़ाना चाहिये था। एहसान फरामोश।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...