कुलभूषण की पत्नी को अकेले पाक नहीं भेजेगा भारत : रिपोट्र्स

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारी कुलभूषण जाधव को पत्नी से मिलने देने के इस्लामाबाद के प्रस्ताव को लेकर भारत ने जवाब दिया है और कुछ मांगें भी रखी हैं, जिससे यह साफ है कि भारत जाधव की पत्नी को अकेले पाकिस्तान नहीं भेजेगा। भारत ने अपने जवाब को सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन इस्लामाबाद के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के एक ट्वीट से इसकी जानकारी मिली है। प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट किया है, ‘पाकिस्तान के मानवीय प्रस्ताव को लेकर भारत का जवाब मिल गया है और उसपर विचार हो रहा है। हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा कोई जानकारी साझा नहीं की। ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि भारत की तरफ से जो मांगें रखी गईं हैं उनमें से एक कुलभूषण जाधव को मां से मिलने देने की मंजूरी देना भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले भी कुलभूषण जाधव की फांसी के खिलाफ उनकी मां ने अपील की थी और सरकार से जाधव की रिहाई की मांग की थी। जाधव को 3 मार्च 2016 को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था और इस साल एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन भारत ने इस फैसले के खिलाफ इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील की थी और जाधव की फांसी को रोक दिया गया था। जाधव को राजनयिक मदद की मांग को भी पाकिस्ता कई बार ठुकरा चुका है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts