घाटी का मुगल रोड शुक्रवार से बंद, कश्मीर-हिमाचल में चौथे दिन भी बर्फबारी

बर्फबारी
श्रीनगर/शिमला । जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल में शुक्रवार से शनिवार के बीच जोरदार बर्फबारी हुई है। फिसलन की वजह से पुंछ से शोपियां को जोडऩे वाली ऐतिहासिक मुगल रोड को शुक्रवार से बंद कर दिया गया है। उधर, हिमाचल के डुंडी, लाहौल-स्पीती और उत्तराखंड के बद्रीनाथ में भी ताजा बर्फबारी हुई है। ट्रैफिक पुलिस के अफसर ने बताया कि कश्मीर के सोनमर्ग, जोजिला, मीनमार्ग और द्रास में शनिवार को फिर से बर्फबारी हुई है। इसकी वजह से लद्दाख रीजन को कश्मीर से जोडऩे वाले हाईवे पर दूसरे दिन शनिवार को भी दोनों तरफ से ट्रैफिक बंद है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ से जोडऩे वाली 86 किलोमीटर लंबी मुगल रोड पर ट्रैफिक शुक्रवार दोपहर से ही बंद है। ट्रैफिक ऑफिसर के मुताबिक, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर गाडिय़ों की आवाजाही जारी है। अफसर ने बताया कि इस रोड पर अभी छोटी गाडिय़ां दोनों तरफ से और बड़ी गाडिय़ां एक तरफ से ही चलेंगी। बता दें कि यह रोड कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है।
बर्फबारी

हिमाचल में कम हुई विजिबिलिटी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर पिछले चार दिन से हो रही बर्फबारी से दिन के टेम्परेचर में गिरावट दर्ज की गई है। बादलों, धुंध और घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में काफी कमी आई है। शुक्रवार को यहां सड़कों पर एक फीट तक बर्फ जमा हो गई। इसके बाद 13050 फीट ऊंचे रोहतांग पर गाडिय़ों की आवाजाही रोक दी गई है। शुक्रवार को लाहौल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में 13400 फीट ऊंचे कुंजम दर्रे में भी भारी बर्फबारी हुई है। वेदर डिपार्टमेंट के एक अफसर ने बताया कि कि-केलॉन्ग डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर में शुक्रवार सुबह 3 सेंटीमीटर बर्फवारी हुई है। ऊंची चोटियों जैसे लेडी केलॉन्ग, सेवन सिस्टर्स हिल्स, गोशाल हिल्स और बारालाचा में मीडियम बर्फवारी दर्ज की गई, जो पिछले चार दिन से जारी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts