मूडीज का बूस्ट: शेयर बाजार में उछाल, रुपया हुआ मजबूत

मूडीज
नई दिल्ली । शुक्रवार को मूडीज के 12.15 बजे सेंसेक्स 330 अंक चढ़कर 33437 के स्तर पर और निफ्टी 100 अंक चढ़कर 10314 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मूडीज की ओर से 13 साल बाद भारत की रेटिंग बढ़ान के बाद भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ देखने को मिल रही है। सुबह 9.30 बजे  प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 379 अंक की बढ़त के साथ 33486 के स्तर पर और निफ्टी 113 अंक की बढ़त के साथ 10328 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.21 फीसद और स्मॉलकैप में 1.45 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। एस्कॉर्ट सिक्योरिटीज हेड रिसर्च आसिफ इकबाल के मुताबिक शेयर बाजार में आज आई तेजी महज खबर का असर है। बाजार की इस तेजी के इस खबर के बल पर लंबा टिकने के आसार कम हैं। क्रूड की अनिश्चितता, जीएसटी का क्रियान्वयन और आगामी चुनाव जैसे कारक बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। बाजार में आज आए उछाल का इस्तेमाल निवेशक मुनाफावसूली के लिए कर सकते हैं। शुक्रवार को मूडीज की ओर से भारत के सॉवरेन बॉन्ड की रेटिंग बढ़ाने के बाद से डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है। करीब 12.45 बजे डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 40 पैसे की मजबूती के साथ 64.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद भारत की सॉवरेन रेटिंग बढ़ाई है। साथ ही अर्थव्यवस्था पर आउटलुक भी पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है। इससे पहले अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के तहत ग्लोबल रेटिंग में बढ़त हुई थी।

वैश्विक बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई चौथाई फीसद की बढ़त के साथ 22404 के स्तर पर, चीन का हैंगसैंग 0.78 फीसद की बढ़त के साथ 29237 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी चौथाई फीसद की बढ़त के साथ 2541 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.80 फीसद की बढ़त के साथ 23458 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.82 फीसद की बढ़त के साथ 2585 के स्तर पर और नैस्डैक 1.30 फीसद की बढ़त के साथ 6793 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। आज के कारोबार में बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई छुआ है। बैंक (1.49 फीसद), ऑटो (0.94 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.60 फीसद), एफएमसीजी (0.79 फीसद,) मेटल (1.81 फीसद), फार्मा (0.88 फीसद) और रियल्टी (1.85 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
इंफ्राटेल टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 45 हरे निशान में और 5 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, आइसीआइसीआइ बैंक, टाटा स्टील, एसबीआईएन और एक्सिस बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंफोसिस, टेक महिंद्रा, इंफ्राटेल, टीसीएस और विप्रो के शेयर्स में है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts