कानपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर ने कानपुर से मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा व 110 पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में गुरूवार को रोड शो किया। इस दौरान मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रही। जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओ व पार्षद प्रत्याशियों ने उनका स्वागत किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस रोड शो के माध्यम से जनता व कार्यकर्ताओ में जोश भरा।राजबब्बर का रोड शो जाजमऊ से शुरू हुआ।जाजमऊ से होते हुए रोड शो रामदेवी,टाटमिल चौराहा,किदवाई नगर चौराहा ,बारादेवी चौराहा,गौशाला,दीप टाकिज चौराहा,बर्रा सचान चौहरा से होते हुए शास्त्री चौराहे पर समाप्त हुआ।इस दौरान इस रोड शो ने लगभग 20 किलोमीटर का रास्ता तय किया। राजबब्बर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कांग्रस को अच्छा समर्थन मिल रहा है। हमारे महापौर के प्रत्याशी की जीत निश्चित है। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा पार्षद भी जीत कर आ रहे है।विपक्षियो के प्रति जनता में आक्रोश व्याप्त है जिसका फायदा सीधे कांग्रेस को मिल रहा है।
सरकार से नाराज है जनता,कांग्रेस को मिलेगा फायदा: राज बब्बर
