सऊदी अरब में कैद हैं प्रधानमंत्री अल-हरीरी, राष्ट्रपति का आरोप

प्रधानमंत्री अल-हरीरी
बेरूत । लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने सऊदी अरब पर प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी को हिरासत में रखने का आरोप लगाया है। श्री एउन ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री अल-हरीरी के 12 दिनों तक नहीं लौटने को किसी तरह से तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता। इसलिए हम मानते हैं कि सऊदी अरब ने वियना समझौते का उल्लंघन करते हुए श्री अल-हरीरी को पकड़कर हिरासत में रखा हुआ है।
प्रधानमंत्री अल-हरीरी
आत्मरक्षा की वजह से दिया इस्तीफा 
लेबनान के प्रधानमंत्री ने अपने पलायन पर कहा था कि उन्होंने आत्मरक्षा के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया है। जैसे ही उन्हें महसूस होगा कि वह सुरक्षित हैं अपने देश लौट जाएंगे। एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में श्री अल-हरीरी ने कहा था कि वे किसी के बंधक नहीं हैं। लेबनान के राष्ट्रपति का कहना है कि प्रधानमंत्री अल-हरीरी को सऊदी अरब में बंधक बनाकर रखा गया है। इसी बीच लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने प्रधानमंत्री हरीरी का इस्तीफा स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। गौरतलब है कि श्री हरीरी ने सऊदी अरब से एक वीडियो प्रसारण में 11 दिन पहले लेबनान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts