फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने को लेकर राजपूत करणी सेना ने किया विरोध

फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
बेंगलुरु। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ राजनीतिक तो दूसरी तरफ सामाजिक संगठन इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। अब राजपूत करणी सेना ने फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया है। बता दें कि शूटिंग के वक़्त से ही पद्मावती का विरोध शुरू हो गया था। शुरुआत राजस्थान के राजपूत करणी सेना से हुई, जिसने जयपुर में चल रही फि़ल्म की शूटिंग के दौरान काफ़ी हंगामा किया था और भंसाली के साथ हाथापाई की थी। उन्होंने ये धमकी तक दे डाला था कि वे इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। पद्मावती का विरोध करने वालों का दावा है कि फि़ल्म में एक ड्रीम सीक्वेंस दिखायी जा रही है, जिसमें पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण और अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह के बीच प्रेम-प्रसंग दिखाया जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि भंसाली के इंकार करने के बावजूद विरोध जारी है। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली कई बार कह चुके हैं कि वे उनकी विचारधारा और उनके समाज की छवि की किसी भी प्रकार से ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। वे उन पर भरोसा करें और एक बार फिल्म को रिलीज होने दें फिर उन्हें सब पता चल जाएगा। इधर भंसाली के समर्थन में पूरा बॉलीवुड भी उतर आया है। उनका कहना है कि किसी को भी फिल्म को देखे बिना उसका विरोध नहीं करना चाहिए। भंसाली एक उम्दा फिल्ममेकर के रुप में जाने जाते हैं और सभी को उनकी कला और क्रियेटीविटी पर भरोसा करना चाहिए। आपको बता दें कि फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts