स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले अंबाला में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर

चंडीगढ़। पंजाब और चंडीगढ़ की तरह हरियाणा में भी डेंगू महामारी का रूप ले चुका है। हरियाणा में अब तक डेंगू के 2153 केस सामने आ चुके हैैं। सबसे अधिक केस स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले अंबाला में पाए गए, जबकि नूंह जिले में कोई मरीज सामने नहीं आया है। अंबाला में अक्टूबर तक 223 केस पॉजीटिव मिले हैैं। यह जानकारी हरियाणा के स्वस्थ निदेशक डा. आदित्य चौधरी ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को सौंपे हलफनामे में दी है। सरकार ने कोर्ट को बताया कि राज्य में डेंगू के टेस्ट सहित इलाज पूरी तरह से निशुल्क दिया जा रहा है। सभी जिलों में डेंगू के लारवा की जांच के लिए टीमें बनाई गई हैैं। हाई कोर्ट में दी जानकारी के अनुसार, राज्य में 84 लाख घरों में जांच की गई। 3482 घरों में डेंगू के लारवा नजर आए। इन सभी को नोटिस जारी किया जा चुका है। इसमें बताया गया कि राज्य के 5903 जलाशयों में जहां भी डेंगू के लारवा पनपने की आशंका थी, उन सभी में गंबुजिया मछली छोड़ दी गई हैं। हाई कोर्ट ने इस जानकारी को रिकॉर्ड में लेते हुए सुनवाई 28 नवंबर तक स्थगित कर दी। अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई पर जरूरी निर्देश जारी करते हुए याचिका का निपटारा कर दिया जाएगा। डेंगू न सिर्फ एक राज्य बल्कि देश की समस्या है। कोर्ट मित्र अनुपम गुप्ता ने कहा कि भारत सहित दक्षिण-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका के कई देशों में डेंगू घातक रूप ले चुका है। इसकी रोकथाम के लिए न सिर्फ कुछ विभागों बल्कि राज्य सरकारों व देशों के आपसी सहयोग की जरूरत है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts