अमेरिका। अत्यधिक टीवी देखने से हमारी आंखों और हृदय को नुकसान तो पहुंचता ही है, साथ ही शरीर में रक्त का थक्का बनने का खतरा भी दोगुना बढ़ जाता है। एक अध्ययन में पाया गया कि अत्यधिक टीवी देखने वाले लोगों के पैर, हाथ, कूल्हे और फेफड़ों की नसों में रक्त के थक्के बनने लगते हैं। इस बीमारी को वीनस थ्रॉम्बोएमबोलिज्म (वीटीई) कहा जाता है। शोधकर्ताओं ने 45 से 64 वर्ष के 15 हजार से ज्यादा लोगों की जांच कर यह निष्कर्ष निकाला है। ज्यादा टीवी देखने वाले लोगों में वीटीई होने का खतरा कभी नहीं या कम टीवी देखने वाले लोगों के मुकाबले 1.8 गुना तक अधिक होता है। अमेरिका की वेरमोंट यूनिवर्सिटी की मैरी कशमैन ने कहा, ‘टीवी देखने से ज्यादा खतरनाक है लेटकर या स्थिर होकर टीवी देखना। इसकी जगह यदि आप ट्रेडमिल पर चलते हुए टीवी देखें तो वीटीई होने का खतरा अपने आप ही कम हो जाएगा। टीवी देखने के बीच में आधे घंटे टहलना भी फायदेमंद होगा। हर साल अमेरिका में करीब तीन से छह लाख लोग वीटीई के शिकार हो जाते हैं।
ज्यादा टीवी देखने से रक्त का थक्का बनने का खतरा
