यदि सलमान पर्सनली कहें तो आ सकती हूं बिग बॉस में: जोया अफरोज

मुंबई। फेमिना मिस इंडिया 2013 की सेकंड रनरअप, ज़ोया अफऱोज़ बिग बॉस के लिए अपना इंटरेस्ट जताया है।सलमान कहें तो जा सकती हैं बिग बॉस में।सलमान खान के साथ काम कर चुकीं ज़ोया का कहना है कि वह इस शो का हिस्सा बन सकती हैं, यदि सलमान खान उन्हें खुद कॉल करें।सलमान इस धरती पर सबसे प्यारे इंसान हैं।ज़ोया ने कहा, मैंने सलमान के साथ काम किया है। मुझे लगता है कि वह इस धरती पर सबसे प्यारे इंसान हैं और मुझे नहीं लगता कि वह कुछ कहें तो कोई भी उन्हें इनकार कर सकता है।ज़ोया बतौर चाइल्ड ऐक्ट्रेस हम साथ साथ हैं में काम कर चुकी हैं। ज़ोया इस साल रिलीज़ हुई स्वीटी वेड्स एनआरआई में भी दिख चुकी हैं।फिलहाल ज़ोया साउथ इंडियन फिल्मों की ओर अपना ध्यान लगा रही हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts